विजय हजारे ट्रॉफी के रिकॉर्ड्स:50 ओवर में बने 574 रन! वैभव-गनी की बदौलत बिहार ने रचा लिस्ट-ए का नया कीर्तिमान – Vijay Hazare Trophy: Vaibhav Suryavanshi And Sakibul Gani Powers Bihar To Record-breaking Highest List A Total


विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने नया कीर्तिमान रचा है। टीम ने प्लेट लेवल के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 574 रन बनाए, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर बन गया। इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर तमिलनाडु के नाम था। उसने 2022 में अरुणाचल के खिलाफ ही दो विकेट पर 506 रन बनाए थे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *