T20 World Cup:icc से मुंह की खाने पर बांग्लादेश बोर्ड की अक्ल ठिकाने आई! भारत में मैच खेलने पर दी प्रतिक्रिया – Icc Willing To Work With Us To Address Concerns On Playing In India, Says Bcb
{“_id”:”695e07c47c39b6e7f40e2b8c”,”slug”:”icc-willing-to-work-with-us-to-address-concerns-on-playing-in-india-says-bcb-2026-01-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”T20 World Cup: ICC से मुंह की खाने पर बांग्लादेश बोर्ड की अक्ल ठिकाने आई! भारत में मैच खेलने पर दी प्रतिक्रिया”,”category”:{“title”:”Cricket”,”title_hn”:”क्रिकेट”,”slug”:”cricket”}}

बांग्लादेश टीम
– फोटो : ANI
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के बीच अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का आधिकारिक बयान सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उनकी चिंताओं पर अब आईसीसी ने सकारात्मक रुख अपनाया है। बीसीबी ने बुधवार को कहा कि आईसीसी ने भारत में खेलने को लेकर उठाए गए सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर उसके साथ करीबी तौर पर काम करने की इच्छा जताई है। बीसीबी के इस बयान ने विवाद को नया मोड़ दे दिया है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीसी ने भारत में मैच न खेलने की बीसीबी की मांग को ठुकरा दिया था।
ये भी पढ़ें: Ridhima Pathak: कौन हैं रिद्धिमा पाठक, बांग्लादेश प्रीमियर लीग से हटने पर क्यों कहा- क्रिकेट सच का हकदार है?