South Korean President Jokes About Phone Security About Xiaomi – Amar Ujala Hindi News Live – मेड इन चाइना:फोन की सुरक्षा पर कोरियाई राष्ट्रपति ने किया सवाल, जिनपिंग बोले


चीन की कंपनी शाओमी के फोन को लेकर भारत और दुनियाभर में तो आए दिन सवाल उठते रहते हैं, लेकिन आश्चर्यचकित करने वाला दृश्य तब सामने आया जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने फोन की सुरक्षा पर मजाकिया रूप में सवाल खड़े कर दिए।

दरअसल, दक्षिण कोरिया में चल रहे APEC (एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग) सम्मेलन में एक नवंबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष ली जे म्युंग ने उपहारों का आदान-प्रदान किया। लेकिन जब चीनी राष्ट्रपति ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को भेंट के रूप में एक शाओमी का फोन दिया, तो ली जे म्युंग ने फोन के सुरक्षा को लेकर उसका मजाक उड़ाया और कहा ‘क्या संचार लाइन सुरक्षित है?’

दक्षिण कोरियाई समकक्ष के इस मजाकिए लहजे पर शी जिंगपिंग ने कहा ‘जांच कीजिए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं’। बैकडोर मोबाइल सिक्योरिटी में एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिसका इस्तेमाल फोन के डाटा तक पहुंच बनाने के लिए किया जाता है। यह सामान्य ऑथेंटिकेशन को दरकिनार करके किसी सिस्टम, नेटवर्क, या एप्लिकेशन तक अनधिकृत पहुंच हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इसे रिमोट सपोर्ट के लिए जैसे कामों के लिए वैध कारणों से भी बनाया जाता है, लेकिन आमतौर पर इसे हमलावरों के जरिए डेटा चोरी करने, सिस्टम को नियंत्रित करने या लगातार चोरी-छिपे पहुंच बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि जून 2025 में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *