Smartphone Privacy Tips:आपके अलावा कोई नहीं पढ़ पाएगा ओटीपी, जानिए लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन कैसे छिपाएं? – Smartphone Privacy Tips: How To Hide Messages And Notifications On Lock Screen


आज के डिजिटल दौर में हमारा स्मार्टफोन हमारी निजी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। लेकिन सोचिए आप अपना फोन टेबल पर रखकर कहीं जाते हैं और अचानक कोई प्राइवेट मैसेज या OTP आ जाता है। ऐसी स्थिति में कोई भी आसपास खड़ा व्यक्ति उसे पढ़ सकता है। इससे बचने के लिए लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन को मैनेज करना बेहद जरूरी है। इस लेख में जानेंगे कि आईफोन और एंड्रॉयड पर आप इस फीचर को कैसे एक्टिव कर सकते हैं।

1. आईफोन पर नोटिफिकेशन कैसे छिपाएं?

एपल अपने यूजर्स को प्राइवेसी के बेहतरीन विकल्प देता है। आप चाहें तो मैसेज का कंटेंट छिपा सकते हैं या नोटिफिकेशन को पूरी तरह बंद कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि फोन वाइब्रेट हो और एप का नाम दिखे लेकिन मैसेज न दिखे तो सेटिंग्स > नोटिफिकेशंस > शो प्रीव्यू पर जाएं। यहां ‘व्हेन अनलॉक’ विकल्प चुनें। इससे फोन फेस आईडी/टच आईडी से खुलने पर ही मैसेज दिखेगा। इसमें आप ‘नेवर’ का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें आपको नोटिफिकेशन की सूचना आएगी लेकिन नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा।

अगर आपको किसी खास एप (वाट्सएप या इंस्टाग्राम) के लिए अलर्ट बंद करना है तो सेटिंग्स > नोटिफिकेशंस में उस एप को चुनें। अब ‘अलर्ट्स’ सेक्शन के नीचे ‘लॉक स्क्रीन’ को अनचेक कर दें। अगर आप नहीं चाहते कि लॉक स्क्रीन पर कुछ भी दिखे तो एप सेटिंग्स में जाकर ‘अलाउ नोटिफिकेशंस’ को टॉगल ऑफ कर दें।

2. एंड्रॉयड पर नोटिफिकेशन कैसे मैनेज करें?

एंड्रॉयड में नोटिफिकेशन कंट्रोल करने के कई तरीके हैं, जो आपके फोन के मॉडल और सॉफ्टवेयर वर्जन पर निर्भर करते हैं।



सभी अलर्ट छिपाने के लिए सेटिंग्स > नोटिफिकेशंस या एप्स एंड नोटिफिकेशंस पर जाएं। ‘नोटिफिकेशंस ऑन लॉक स्क्रीन’ पर क्लिक करें और ‘डोंट शो नोटिफिकेशंस’ का विकल्प चुनें। संवेदनशील जानकारी छिपाने के लिए  सेटिंग्स में जाकर ‘हाइड सेंसिटिव कॉन्टेंट’ विकल्प को इनेबल करें। अगर आप किसी विशिष्ट एप की सेटिंग करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सेटिंग्स > एप्स > एप का नाम > नोटिफिकेशंस में जाएं।

सैमसंग के लिए विशेष टिप्स

सैमसंग फोंस में थोड़े अलग विकल्प मिलते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स > लॉक स्क्रीन > नोटिफिकेशंस पर जाना होगा। यहां आप ‘डिटेल्स’ की जगह ‘आईकन्स ऑनली’ चुन सकते हैं, जिससे केवल छोटा सा आइकन दिखेगा, पूरा मैसेज नहीं। आप नोटिफिकेशन की पारदर्शिता भी सेट कर सकते हैं।

3. एंड्रॉयड 16 का नया सुरक्षा फीचर

साल 2026 में एंड्रॉयड 16 के आने के साथ सुरक्षा और भी कड़ी हो गई है। अब इसमें ‘इनहेंस्ड सेंसिटिव नोटिफिकेशंस’ फीचर दिया गया है। अब आपके बैंकिंग OTP और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) कोड्स लॉक स्क्रीन पर अपने आप छिप जाते हैं। नया सिस्टम यह पहचान लेता है कि कौन सा मैसेज निजी है और उसे बिना आपकी अनुमति के स्क्रीन पर नहीं दिखाता।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *