Ipl 2026:आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड खिलाड़ियों की सबसे मजबूत प्लेइंग-11, कप्तान और चार विदेशी खिलाड़ी कौन-कौन? – Ipl 2026 Unsold Players Playing 11 Captain And Players List Devon Conway Wiaan Mulder



आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कई बड़े और अनुभवी नामों का अनसोल्ड रह जाना क्रिकेट फैंस के लिए हैरानी भरा रहा। टीमें रणनीति, उम्र, फिटनेस और भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ीं, लेकिन इस प्रक्रिया में कई ऐसे खिलाड़ी बाहर रह गए जो किसी भी टीम की प्लेइंग-11 को मजबूती दे सकते थे। अगर इन अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनाई जाए, तो वह कागजों पर किसी भी फ्रेंचाइजी को कड़ी टक्कर देने में सक्षम नजर आती है। आइए जानते हैं…




Trending Videos

IPL 2026 Unsold Players Playing 11 Captain and Players List Devon Conway Wiaan Mulder

बेयरस्टो और कॉनवे
– फोटो : ANI


टॉप ऑर्डर: अनुभव और आक्रामकता का मेल

इस संभावित प्लेइंग-11 की शुरुआत डेवोन कॉनवे और जॉनी बेयरस्टो जैसे अनुभवी विदेशी बल्लेबाजों से होती है। कॉनवे जहां विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में टीम को स्थिरता देते हैं, वहीं बेयरस्टो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पावरप्ले में विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके हैं, इसके बावजूद नीलामी में अनदेखी का शिकार बने। अनसोल्ड खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 के ओपनर स्लॉट के लिए ये दोनों परफेक्ट दिखाई पड़ते हैं। बेयरस्टो के अनुभव को देखते हुए टीम की कमान उन्हीं के हाथों में होगी।


IPL 2026 Unsold Players Playing 11 Captain and Players List Devon Conway Wiaan Mulder

लोमरोर और मुल्डर
– फोटो : ANI


मिडिल ऑर्डर: संतुलन और ऑलराउंड विकल्प

मध्यक्रम में विजय शंकर और महिपाल लोमरोर जैसे भारतीय बल्लेबाज टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। विजय शंकर जहां अनुभव के साथ उपयोगी गेंदबाजी भी कर सकते हैं, वहीं लोमरोर बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर स्पिन के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकते हैं और वह बड़ी हिट लगाने में भी सक्षम हैं। लोमरोर स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी हैं, जो आने वाले समय के दिग्गज खिलाड़ी माने जा रहे हैं। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनके साथ माइकल ब्रेसवेल जैसा मैच-विनर ऑलराउंडर टीम की गहराई को और मजबूत करता है।


IPL 2026 Unsold Players Playing 11 Captain and Players List Devon Conway Wiaan Mulder

कर्ण और मधवाल
– फोटो : ANI


गेंदबाजी विभाग: विविधता और दम

ऑलराउंडर विकल्प के तौर पर तनुष कोटियान या आरएस हेंगरगेकर जरूरत के मुताबिक टीम में जगह बना सकते हैं। अगर पिच स्पिन की मददगार है तो तनुष और अगर तेज गेंदबाज की मददगार है तो हेंगरगेकर खेल सकते हैं। दोनों ऑलराउंडर हैं और लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। स्पिन विभाग में कर्ण शर्मा या कुमार कार्तिकेय जैसे गेंदबाज मौजूद हैं, जो भारतीय पिचों पर असरदार साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी आकाश मधवाल संभालेंगे, जिनके साथ चेतन साकरिया या सिमरजीत सिंह नई गेंद और डेथ ओवर्स में विकल्प होंगे। अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में कमलेश नागरकोटी या केएम आसिफ को शामिल किया गया है।


IPL 2026 Unsold Players Playing 11 Captain and Players List Devon Conway Wiaan Mulder

साकरिया और आसिफ
– फोटो : ANI


अनदेखी, लेकिन दमदार टीम

2026 की नीलामी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट में मौके और किस्मत का खेल भी उतना ही अहम है जितना प्रदर्शन। अनसोल्ड रहे खिलाड़ी की संभावित प्लेइंग-11 में कुल मिलाकर ऑलराउंडर्स और स्पेशलिस्ट का अच्छा मिश्रण है और यह टीम 10 फ्रेंचाइजी को टक्कर देने की क्षमता रखती है। इस टीम में दो बल्लेबाज, पांच ऑलराउंडर्स, एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज हैं। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *