Aissee 2026: Nta Introduces Three New Sainik Schools, Admission Applications Begin For Class 6 And 9 – Amar Ujala Hindi News Live
AISSEE 2026 Registration 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल परीक्षा में तीन नए सैनिक स्कूलों को शामिल किया गया है।
कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है, जबकि शुल्क भुगतान की सुविधा 31 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगी।
तीन नए सैनिक स्कूल जोड़े
| स्कूल का नाम | राज्य | जिला | स्कूल का प्रकार |
|---|---|---|---|
| श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल | तमिलनाडु | नमक्कल | आवासीय |
| वादेम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल | गोवा | वास्को-गोवा | आवासीय |
| योगेश्वरी सैनिक स्कूल, अंबाजोगाई | महाराष्ट्र | बीड | डे बोर्डिंग |
AISSEE 2026 Registration: इतना लगेगा आवेदन शुल्क
इस वर्ष जून में रक्षा मंत्रालय ने देश भर में 100 सैनिक स्कूल स्थापित करने की पहल के तहत 88 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी थी। AISSEE 2026 के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर (OBC-NCL), रक्षा और पूर्व सैनिक श्रेणियों के उम्मीदवारों को 850 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आवेदकों के लिए शुल्क 700 रुपये है। आवेदन सुधार विंडो 2 से 4 नवंबर तक खुलेगी, और परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी।