कर्नाटक की अदालत में बम की धमकी:मैसूरु जिला अदालत में कार्यवाही रोकनी पड़ी, पुलिस ने परिसर खाली कराया – Bomb Threat In Karnataka Court: Proceedings At Mysuru District Court Halted Police Evacuated Premises
मैसूरु की जिला अदालत को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करा दिया। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी। उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के बाद न्यायिक अधिकारियों, वकीलों, वादियों और अदालत के कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया और अदालती कार्यवाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया और परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं।
(यह खबर अपडेट की जा रही है।)